अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद मीडिया की चकाचौंध से थोड़ा दूर ही रहते हैं.
लेकिन बीते दिन हर्षवर्धन ने एक वीडियो शेयर करके फैंस को स्पेशल ट्रीट दी. वीडियो में एक्टर ने लग्जरी स्नीकर्स के लिए अपनी दिवांगी के बारे में बताया.
दरअसल, हर्षवर्धन ने 1985 जॉर्डन 1 की एक जोड़ी खरीदी है. वीडियो में वो अपने नए लग्जरी शूज को अनबॉक्स करते दिखे, जो उन्हें लंबे इंतजार के बाद रिसीव हुए.
वीडियो में हर्षवर्धन ने ये भी बताया कि उनके पास लग्जरी शूज का बड़ा कलेक्शन है. उन्हें अलग-अलग ब्रांड के जूते पहनने का काफी शौक है.
शूज को लेकर हर्षवर्धन के क्रेज को उनके फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन कुछ हेटर्स उनके पीछे पड़ गए और ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में हर्षवर्धन से पूछा- उनके लग्जरी और एक्सपेंसिव जूतों का बिल कौन भरता है, पिता अनिल कपूर या फिर जीजा आनंद आहूजा?
ट्रोल को हर्षवर्धन ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया. हर्षवर्धन ने जवाब में लिखा- दोनों में से कोई भी नहीं. मैं दुबई की एक बहुत अमीर महिला के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में हूं.
'वो शादीशुदा है, लेकिन मेरे प्यार में पागल है. वो इन सभी चीजों का बिल भरती है. ये सीक्रेट आप लोगों के सामने रिवील कर दिया है, क्योंकि आप लोग मेरे लिए काफी मायने रखते हैं.'
'आशा करता हूं कि अब आप रात में सुकून से सो सकेंगे, क्योंकि अब आपके पास बड़ी जानकारी है. आप सभी को प्यार. '
हर्षवर्धन कपूर की बात करें तो वो पिता की तरह एक सफल एक्टर नहीं बन पाए. उन्हें आखिरी बार साल 2022 की फिल्म Thar में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने पिता अनिल कपूर संग स्क्रीन शेयर की थी.