19 June 2024
Credit: Instagram
मंगलवार को बिग बॉस ओटीटी 3 लॉन्च को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. यहां अनिल कपूर को इंट्रोड्यूस किया गया. मुनव्वर फारुकी ने इवेंट होस्ट किया.
अनिल कपूर का दमदार स्वैग देखने को मिला. उन्होंने सलमान को रिप्लेस करने के सवाल का जवाब दिया. कहा कि दबंग खान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.
अनिल ने मुनव्वर की टांग खिंचाई भी की. कुल मिलाकर बिग बॉस के कड़क होस्ट की झलक उन्होंने लोगों को दिखाई.
अनिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुनव्वर पर गुस्सा करते दिखे. उन्होंने कॉमेडियन को इवेंट छोड़कर घर चले जाने को कहा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तभी मुनव्वर रिपोर्टर का सवाल लेने से मना करते हैं. वो प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने की बात करते हैं.
ये सुनकर अनिल एंग्री मोड में दिखे. वो कॉमेडियन से कहते हैं- रुक ना यार. क्या जल्दी है तेरेको? अभी तो गर्म हो रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस.
मुनव्वर ने कहा- मुझे घर जाना है. जवाब में अनिल ने कहा- तू घर चला जा. पहले तो प्रेस कॉन्फ्रेंस स्क्रिप्टेड चल रहा था. अभी अनस्क्रिप्टेड है, इसमें जो मजा है वो स्क्रिप्टेड में नहीं.
अनिल का ये वीडियो देखने के बाद लोगों का मानना है वो सलमान की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए फालतू में गुस्सा कर रहे हैं.
कईयों ने अनिल कपूर के एटीट्यूड की तारीफ भी की है. अब देखना होगा रियलिटी शो में अनिल अपनी होस्टिंग से कितना इंप्रेस करते हैं.
बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन 21 जून से शुरू हो रहा है. शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट दिल्ली की वडा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित हैं.