अनिल कपूर हमेशा अपने बिंदास बोल और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. करियर के शुरुआती दिनों में भले ही उन्होंने कई फिल्में साइन की हो.
लेकिन अनिल ने कभी अपनी मर्यादा से समझौता नहीं किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा पत्नी और परिवार के बारे में सोच कर ही फैसला लिया.
अनिल ने बताया कि उन्होंने कभी भी फिल्मों को साइन करने में जल्दबाजी नहीं दिखाई. वो हमेशा से अपनी इमेज को लेकर अलर्ट पर रहे.
तो क्या ये उनकी पत्नी सुनीता का खौफ था, जो उन्होंने हमेशा एक दायरे में रहकर फिल्में साइन कीं? अनिल ने खुद जवाब दिया.
अनिल ने कहा- मैं कभी भी फिल्में साइन करने के लिए उतावला नहीं हुआ. यह इस बात पर डिपेंड करता है कि कितना सोचना है और कितना नहीं सोचना है.
फायदे और नुकसान पर विचार करना जरूरी है. मैं कुछ भी और सब कुछ नहीं कर सकता. मैं हमेशा ये सोचता हूं कि वो मेरे लिए भी सही होना चाहिए.
अगर मुझे स्क्रिप्ट अच्छी लगी तो भी मैं सोचता हूं कि इसके बाद लोग क्या कहेंगे, ये किसी को नाराज तो नहीं करेगी. मैं ऐसा नहीं कर सकता कि मैंने तो कर दिया आप नाराज हुए तो मैं क्या करूं.
अनिल बोले- मुझे आज भी अलर्ट रहना होगा. मुझे अब भी ऐसी आजादी नहीं है. मेरी पत्नी मारेगी मुझे अगर मैंने बच्चे, दोस्त इन सबका ध्यान नहीं रखा.
अनिल कपूर हाल ही में द नाइट मैनेजर सीरीज में नजर आए थे. जल्द ही वो दीपिका-ऋतिक की फाइटर और रणबीर-रश्मिका की एनिमल में भी दिखेंगे.