2 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनिल कपूर बॉलीवुड के फॉरेवर यंग एक्टर्स में से एक हैं. उनकी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है.
अनिल कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पत्नी सुनीता कपूर के बारे में बात करने से भी पीछे नहीं रहते हैं. अनिल और सुनीता की शादी को 40 साल हो गए हैं.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनिल ने बताया कि सुनीता ने उन्हें शादी से पहले क्या कहा था. FICCI FLO जयपुर चैप्टर संग बातचीत में एक्टर ने कहा कि सुनीता ने अपनी मर्जी से शादी के बाद घर संभालने का फैसला लिया था.
एक्टर संग शादी से पहले सुनीता नौकरी करती थीं. उन्होंने एक्टर के सामने साफ कर दिया था कि शादी में अपने पेरेंट्स से पैसे या गहने नहीं लेंगी.
एक्टर ने कहा, 'उन्होंने मुझे शादी से पहले कहा था जब मैं शादी के बारे तुम्हारे घर आऊंगी तो एक जोड़ी कपड़े में आऊंगी. मैं को जेवर अपने साथ नहीं लाऊंगी.'
अनिल कपूर ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा था कि जो भी चाहिए होगा, वो तुम मेरे लिये खरीदोगे.' एक्टर ने ये भी बताया कि सुनीता ने उन्हें अभी तक सिर्फ उनकी शादी की अंगूठी जेवर के रूप में दी है.
एक्टर ने ये भी बताया कि शादी के बाद जब वो आउटडोर शूट से घर वापस आते थे तो सुनीता घर को फूलों से सजाकर रखती थीं. इसके लिए उन्होंने कहा था कि वो ये अपने लिये करती हैं.
मई 2024 में अनिल और सुनीता कपूर ने अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मनाई है. शादी से पहले दोनों 11 सालों तक रिश्ते में रहे थे. एक्टर ने अपने रिश्ते को एडवेंचर और यादों से भरा बताया था.