BB OTT: सलमान को किया रिप्लेस, मुनव्वर के सवाल पर भड़के अनिल? बोले- कॉन्ट्रोवर्सी चाहता है

19 JUNE

Credit: Aaj Tak

बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है. इस बार इस रिएलिटी शो को अनिल कपूर होस्ट करेंगे. 

अनिल से डरे मुनव्वर

मंगलवार को शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसे बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने होस्ट किया और एक्टर से कई सवाल पूछे. 

खबरें थी कि पिछली बार की तरह इस बार भी बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान होस्ट करेंगे, लेकिन अनिल कपूर को फाइनल किया गया. 

मुनव्वर ने भी अनिल से टीज करते हुए पूछा- सर ये लिखा जा रहा है कि AK ने सलमान को रिप्लेस कर दिया?

अनिल बोले- मुनव्वर ये गलत सवाल है, सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता और अनिल कपूर को भी कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. 

मुनव्वर ने बीच में टोकते हुए 'सलमान कैसा फील कर रहे होंगे' इसकी बात की, तो अनिल ने कहा- भाई बहुत खुश हैं. 

बहुत एक्साइटेड हैं. हमारी बात हुई. बाकी अगर तू कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना चाहता है तो...वो सब तो बिग बॉस के अंदर होगा. यहां नहीं. 

मुनव्वर सकपकाते हुए कहते हैं- नहीं नहीं मैं नहीं सर, मैं तो खुद कॉन्ट्रोवर्सी से दूर भागता हूं. मुझे तो पता है सर. 

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून से जियो सिनेमा पर रात 9 बजे से स्ट्रीम किया जाएगा. शो में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित भी हिस्सा ले रही हैं.