'वड़ा पाव गर्ल' पर क्यों भड़के अनिल कपूर? बोलने से रोका, नाराज हुई चंद्रिका बोलीं- मुझे कुछ...

30 June 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस साल सलमान नहीं, बल्कि अनिल कपूर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आए. 

अनिल ने घरवालों की लगाई क्लास

पहले वीकेंड का वार में अनिल ने एक-एक करके कई घरवालों को आईना दिखाया और उन्हें समझाने की कोशिश की कि वो कहां गलत जा रहे हैं. 

पहले हफ्ते में घरवाले राशन को लेकर मुद्दा बनाते दिखे. ऐसे में अनिल कपूर ने कई घरवालों से पूछा कि आखिर राशन को लेकर उन्होंने इतना हंगामा क्यों किया. क्या ये उनकी सोची-समझी चाल थी?

राशन के टॉपिक पर 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित भी अपनी राय देना चाहती थीं. उन्होंने बोलने के लिए अनिल कपूर से परमिशन मांगी, लेकिन अनिल ने उन्हें चुप रहने को कहा. 

इसके बाद अनिल सभी घरवालों से पूछ रहे थे कि क्या शिवानी कुमारी अटेंशन के लिए ड्रामा क्रिएट करती हैं. जब चंद्रिका की बारी आई तो वो हां या ना में जवाब देने के बजाए शिवानी को डिफेंड करने लगीं. 

'वड़ा पाव गर्ल' की इस बात पर अनिल कपूर भड़कते दिखे. उन्होंने चंद्रिका को कुछ भी कहने मना कर दिया.

अनिल कपूर के जाने के बाद चंद्रिका उनकी इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर करती दिखीं. उन्होंने कहा कि अनिल कपूर ने उन्हें कुछ भी बोलने नहीं दिया. 

वहीं, अनिल कपूर लवकेश कटारिया की भी क्लास लगाते नजर आए. एक्टर ने लवकेश से कहा कि वो अपने फैंस के भरोसे नहीं, बल्कि अपने दम पर गेम खेलें. 

अनिल ने लवकेश से कहा- अगर आप में दम है तो एल्विश की जनता को बोलो कि आपको सपोर्ट ना करें.

अनिल ने विशाल और लवकेश से कहा कि वो लाइव में दिखते ही नहीं हैं, लेकिन फिर भी कमेंट सेक्शन में उनकी फैन आर्मी के ही कमेंट्स होते हैं. 

सना मकबूल की भी अनिल ने क्लास लगाई. एक्टर ने सना से कहा कि घर में उनका किसी के साथ भी दोस्ती का रिश्ता असली नहीं लग रहा है. 

पर फिर भी पहला वीकेंड का वार एपिसोड काफी बोरिंग रहा. फैंस सलमान खान को मिस करते नजर आए.