बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी वेब सीरीज नाइट मैनेजर को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग उनका एक वीडियो वायरल हो गया है.
अनील कपूर हो रहे ट्रोल
ये वीडियो दोनों के प्रमोशन इवेंट का है. वीडियो में अनिल और शोभिता पैपराजी के लिए पोज कर रहे हैं. एक्टर ने शोभिता की कमर पर हाथ रखा हुआ है.
इस वीडियो को देख कई यूजर्स भड़क गए हैं. यूजर्स का इल्जाम है कि अनिल जिस तरह शोभिता को छू रहे हैं वो सही नहीं है.
एक यूजर्स ने दोनों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तो एक लगभग 70 साल का आदमी 30 साल की लड़की के साथ काम करता है और उसे अच्छी जोड़ी कहा जा रहा है.'
यूजर्स ने आगे लिखा, 'वो अपनी उंगलियां उनके टमी में गड़ा रहे हैं. ये चीजें लड़कियों के लिए असहजता वाली होती हैं. ये लड़कियां सांस भी कैसे लेती हैं? ये एक बुरे सपने जैसा है.'
कुछ यूजर्स का कहना है कि इससे भी बुरी चीजें बॉलीवुड में पर्दे के पीछे होती हैं. वहीं कुछ का कहना है कि अनिल और शोभिता के वीडियो में कुछ गलत नहीं है.
कई यूजर्स अनिल को ट्रोल करते हुए उनके बर्ताव पर भी सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि शोभिता, अनिल की बेटी की उम्र की है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला ने साथ 'द नाइट मैनेजर' सीरीज के पार्ट 2 में काम किया है. उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी हैं.