खाने के नहीं थे पैसे, पत्नी ने भरे बिल... 67 साल के एक्टर ने कहा, 'अब बदला ले रही है'

11 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनिल कपूर ने बताया है कि एक समय उनकी जेब की हालत काफी खराब थी. तब उनकी पत्नी सुनीता ने उनकी बहुत मदद की थी. 

पत्नी सुनीता के साथ अनिल कपूर  

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मुंबई में एक डिटर्जेंट ब्रांड के इवेंट में अनिल ने बताया कि 50 साल पहले वो सुनीता से मिले थे. तब उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं थी. 

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनिल ने बताया कि वो बहुत सारी चीजें अफोर्ड नहीं कर सकते थे. लेकिन उन्हें कभी सुनीता को ये बात कहनी नहीं पड़ी. वो बिना कहे पैसे का ये लोड उनके साथ शेयर कर लेती थीं. 

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जब वो और सुनीता डेट कर रहे थे तो कभी ट्रेवल करना होता था, बाहर खाना खाने जाते थे. कभी नॉर्मल रेस्टोरेंट जाते थे, लेकिन कई बार थोड़े अच्छे रेस्टोरेंट में चले जाते थे.

क्रेडिट: Getty

सुनीता को पता होता था कि अनिल के पास पैसे नहीं हैं. इसलिए वो फटाफट बैग से पैसे निकालकर, उन्हें पता चलने से पहले बिल भर देती थीं. 

क्रेडिट: Getty

इवेंट में अनिल की बेटी, सोनम कपूर भी थीं. उन्होंने बताया कि उनकी मां 'अब भी कभी कभी बिल भर देती हैं.' इसपर अनिल ने मजेदार रिएक्शन दिया.

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनिल ने कहा, 'अब वो बदला ले रही है.' उन्होंने आगे कहा कि दोस्तों, पार्टनर्स और खासकर पति-पत्नी के बीच ये अंडरस्टैंडिंग होनी बहुत जरूरी है. 

क्रेडिट:  AFP

अनिल ने कहा कि जब सामने वाले को, उसकी ये कमजोरी महसूस हुए बिना लोग पैसे का लोड इस तरह शेयर कर लेते हैं तो ये बहुत अच्छा लगता है.

क्रेडिट: Getty

अनिल, जनवरी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे. अब वो अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3' में नजर आएंगे. 

क्रेडिट: इंस्टाग्राम