एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में हैं. मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया है.
अनिल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके करीब 5.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिससे न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी बेटी सोनम कपूर भी चौंक गईं.
अनिल ने इंस्टाग्राम से अपनी सारी पोस्ट डिलीट कर दी. यहां तक की अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी हटा दी. ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये सब वो अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन के लिए कर रहे हैं.
इस पर अनिल की बेटी सोनम कपूर ने शॉकिंग रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, डैड!!?? अनिल के इस कदम से उनके फैंस हैरान हैं और इसके पीछे की वजह जानने के लिए बेसब्र हैं.
अनिल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जो अब अनएवेलेबल आ रही है. हैरानी की बात ये है कि उनके फॉलोइंग और फॉलोअर्स की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, बस उनकी प्रोफाइल फोटो और पोस्ट गायब है.
अनिल ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का पोस्टर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था कि वो मूवी में रणबीर कपूर के पिता बलबीर सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं.
फिल्म के पोस्टर में अनिल चोटिल नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लू कलर का आउटफिट पहना हुआ है और वो एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल', 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आएंगे.