अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर पर ट्रोल्स का गुस्सा भड़क उठा है. यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल, रिया की प्रोड्यूस की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग पार्टी पर उनसे एक भूल हो गई, जिसकी वजह से उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ रहा है.
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां रिया जैकी श्रॉफ से मिलने के लिए बिना अगल बगल नोटिस किए आगे बढ़ती चली जा रही हैं.
इस बीच वहां खड़े जितेंद्र को उनके हाथ से धक्का लग जाता है और वो लड़खड़ा जाते हैं.
बगल के लोगों के सहारे जितेंद्र गिरने से बचते हैं. इसके बाद रिया ध्यान देती हैं और उनका हाथ पकड़ कर माफी का जेस्चर शो करती हैं.
हालांकि रिया फिर जैकी से बात करने लगती हैं, जबकि जितेंद्र वहीं उनका हाथ पकड़े खड़े रहते हैं.
ये वीडियो देख हर किसी को जितेंद्र के लिए बुरा लग रहा है. वहीं रिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
एक ने लिखा- इतनी भी क्या जल्दी थी कि इतने सीनियर एक्टर नहीं दिखे. दूसरे ने कहा- माफी भी नहीं मांगी गई, इतना घमंड.
रिया कपूर की थैंक्यू फॉर कमिंग 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है.