5 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

36 की हुई अनिल कपूर की बेटी रिया, सोनम ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश

रिया के लिए सोनम का पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की लाड़लिया सोनम कपूर और रिया कपूर के बीच में हमेशा ही बेहद स्ट्रांग बांड देखने को मिला हैं.

सोनम और रिया ने साथ में फिल्म-बिजनेस और कई तरह के प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है.

रिया आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर सोनम ने रिया के लिए स्पेशल बर्थडे विश लिखा. 

सोनम ने रिया और अपनी बचपन से लेकर काम और शादी तक की फोटोज को मिलाकर एक प्यारा सा पोस्ट किया. 

सोनम ने लिखा- मेरी सोलमेट और दुनिया की मेरी सबसे फेवरेट पर्सन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. 

''मेरी सबसे अच्छी दोस्त, हर चीज की पार्टनर और सबसे अच्छा बहन. बहुत सारा प्यार मेरी समझदार-सुंदर बहन.''

''मैं बहुत मिस करती हूं तुम्हारे साथ रूम शेयर करना और उसी एक घर में रहना, जहां तुम रह रही हो.''

''मैं तुम्हारा और इंतजार नहीं कर सकती घर आने का.'' इसी के साथ सोनम सिस्टर गोल्स देते हुए कई हैशटैग लिखे. 

सोनम के इस पोस्ट पर हर कोई प्यार लुटा रहा है. रिया को हर किसी ने बधाई दी, वहीं पापा अनिल कपूर ने हार्ट इमोजी दिया.