11 May 2025
Credit: Instagram
फिल्ममेकर बोनी कपूर और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. उन्होंने अपनी मां निर्मल कपूर को खो दिया है.
कुछ दिनों पहले मुंबई में उनकी मां का अंतिम संस्कार हुआ जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और फिल्ममेकर के करीबी शामिल हुए. इस दौरान एक्टर अनिल कपूर के चेहरे पर अपनी मां को खो देने का दुख भी नजर आया.
अब फिल्ममेकर बोनी कपूर अपनी मां को आज मदर्स डे पर याद करके इमोशनल होते नजर आए. उन्होंने अपनी मां निर्मल के साथ अपनी कुछ पुरानी और अंतिम यात्रा की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की.
बोनी कपूर ने अपनी बचपन की एक फोटो शेयर की जिसमें वो अपनी मां निर्मल के साथ पूजा मैं बैठे थे. इसके अलावा उन्होंने उस पल की भी फोटो शेयर की जब वो अपनी मां की अस्थियां नदी में बहा रहे हैं.
उनके साथ भाई अनिल कपूर, संजय कपूर और बहन रीना कपूर नजर आए. उनके हाथ में अस्थियों का कलश था जिसे वो नदी में बहाने आए थे. इस दौरान सभी ने अपनी मां को अंतिम विदाई दी.
बोनी कपूर ने एक और फोटो शेयर की जिसमें अर्जुन कपूर और मोहित मारवाह भी दिखाई दिए. बोनी कपूर ने अपनी मां के लिए कैप्शन में लिखा, 'मां, आप मेरी सबसे पसंदीदा हैलो और सबसे मुश्किल गुडबाय थीं.'
बोनी कपूर के साथ एक्टर अनिल कपूर ने भी अपनी मां निर्मल कपूर को 'मदर्स डे' पर याद किया. उन्होंने उनकी और अपने माता-पिता की कुछ पुरानी फोटोज इंस्टाग्राम पर स्टोरी में शेयर की.
बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन 2 मई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में हुआ था. उनकी उम्र 90 साल थी. उनके निधन की जानकारी खुद फिल्ममेकर ने 3 मई को एक पोस्ट के जरिए दी थी.