7 July 2024
Credit: Social Media
'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनका गेम अभी काफी कमजोर है.
हाल ही में शो में दिखाया गया कि चंद्रिका कंटेस्टेंट साई केतन राव से कहती दिखीं कि उनके हाथ में दर्द है.
चंद्रिका को दर्द में देखकर साई ने एक दोस्त के नाते उनसे कहा कि 'अगर मसाज चाहिए तो मैं दे देता हूं'. साई सिर्फ चंद्रिका की मदद करना चाहते थे.
लेकिन चंद्रिका, साई के इस ऑफर का गलत मतलब भी निकालती नजर आईं. उन्होंने सना मकबूल से कहा कि साई उन्हें मसाज देना चाहता था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि उनके पति को ये देखकर काफी गुस्सा आएगा.
साई की मदद को गलत तरीके से दर्शाने और उसका मुद्दा बनाने पर एक्टर की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस शिवांगी खेदकर ने उनके सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की.
साई के बचाव में शिवांगी ने X पर लिखा- मुझे घर के अंदर हुए मुद्दों के बारे में बोलना पसंद नहीं है, क्योंकि मुझे पता है वो जिस सिचुएशन में हैं, वो बाहरी दुनिया से काफी अलग है.
लेकिन साई केतन राव को लेकर कुछ आर्टिकल्स में जिस तरह से पूरी सिचुएशन को गलत तरीके से बताया गया है, उससे मैं काफी ज्यादा दुखी हूं.
मुझे लगता है कि उनकी (चंद्रिका) पीआर टीम ये सब कर रही है, शायद ये करके उनके आर्टिस्ट को लाइमलाइट मिल जाएगी.
शिवांगी ने आगे लिखा- दुख की बात है कि मसाज देने, लेने को फ्लर्ट, छेड़छाड़ और गलत बिहेवियर से जोड़ा जाता है.
लेकिन साई ने चंद्रिका को दर्द में देखा था और एक जेंटलमैन और अच्छे इंसान के नाते उन्होंने मदद के लिए पूछा था, ताकि चंद्रिका अच्छा फील कर सकें.
शिवांगी ने अपनी पोस्ट में इस बात पर भी जोर दिया है कि घर में सभी मेल कंटेस्टेंट्स फीमेल कंटेस्टेंट्स के साथ काफी अच्छी तरह पेश आ रहे हैं, लेकिन उन्हें गलत दर्शाया जा रहा है.
शिवांगी ने वीकेंड का वार एपिसोड में एंट्री करके साई को चंद्रिका के इस बर्ताव के बारे में बताया साथ ही चंद्रिका को आईना भी दिखाया.
शो में साई की इमेज को गलत दिखाने पर अनिल कपूर भी चंद्रिका को फटकार लगाते दिखे.
अनिल कपूर ने भी चंद्रिका को ये बात समझाई कि उनका घर में खुद का कोई मुद्दा नहीं है. वो कभी डायरेक्टली किसी से कुछ नहीं कहतीं, बल्कि पीठ पीछे बातें करती हैं.