कुछ दिनों पहले दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट हुई थी. इस मौके पर एक प्रोग्राम रखा गया था.
इसमें इंडस्ट्री से कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए. सभी ने सतीश को याद कर लम्हें साझा किए.
अनुपम खेर और अनिल कपूर, दोनों ही सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त थे.
इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही अपने दोस्त को याद कर इमोशनल होते दिख रहे हैं.
अनुपम खेर स्टेज पर खड़े कोई किस्सा बता रहे हैं और अनिल को उनके साथ आने के लिए कहते हैं.
अनिल कपूर सीढ़ियां उतरकर आते हैं पर बीच में ही वापस जाने के लिए कह देते हैं.
अपनी कुर्सी पर बैठकर, वो सतीश को याद कर फूट- फूटकर रोते दिख रहे हैं.
अनुपम खेर की आंखें भी नम नजर आ रही हैं. स्टेज पर खड़े एक्टर रोते दिख रहे हैं.
अनिल और अनुपम, दोनों की जिंदगी में एक खालीपन छोड़ गए हैं सतीश कौशिक.