31 Jan 2023 Source - Yogen Shah

मांगे न्यूड फोटोज, ट्रोल्स ने मेड कह कर चिढ़ाया, जब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

ट्रोल हुईं तिलोत्तमा

सर और मानसून वेडिंग जैसी फिल्मों के लिए फेमस तिलोत्तमा शोम अब अनिल कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. 

'द नाइट मैनेजर' में तिलोत्तमा एक प्राइवेट एजेंट के रोल में दिख रही हैं, जहां वो आदित्य रॉय कपूर को निर्देश देती नजर आएंगी.

एक जानी मानी एक्ट्रेस होने के बावजूद तिलोत्तमा को कई बार ट्रोल्स का बहुत बुरी तरीके से सामना करना पड़ा है. 

एक्ट्रेस को उनके लुक्स के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई गई है. यूजर्स ने उन्हें मेड तक कहकर चिढ़ाया है. 

Heading 3

वहीं बाकी एक्ट्रेसेज की तरह बिकिनी में पोज करने, यहां तक न्यूड तस्वीरें दिखाने तक की डिमांड की गई.

तिलोत्तमा ने ट्रोल्स के मैसेजेस और कमेंट्स को फॉर्वड कर एक पोस्ट किया था, और सबकी क्लास लगाई थी. 

एक्ट्रेस ने कहा था- अपने शरीर को दिखाना हमेशा एक प्रोटेस्ट की तरह लिया गया है, अपने आप को जैसे हो वैसे एक्सेप्ट करने के तरीके से सोचा गया है. 

ये एक बहुत स्ट्रॉन्ग मूवमेंट है, लेकिन साइबर अटैक्स इन सब से परे है. मैं उन सब को गुडलक विश करूंगी, जो इस तरह के हमलों का शिकार होते हैं. 

तिलोत्तमा ने हमेशा ही बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा दिया है. एक्ट्रेस ने एक फोटो के जरिए बिना शेव किए अपने अंडरआर्म्स भी शो किए हैं.