अनिल अंबानी संग मुंबई लौटीं टीना अंबानी, कार में जा रही थीं बैठने तभी पैप्स ने की रिक्वेस्ट

4 MAR 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज गुजरात के जामनगर में बड़े ही धूमधाम से हुई. 

टीना से की गुजारिश

तीन दिन तक चले इस सेलिब्रेशन में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अपनी पत्नी टीना अंबानी और बच्चों के साथ पहुंचे थे. 

अब इस फंक्शन का समापन हो चुका है. सबकी तरह अनिल और टीना भी अपने अपने घर को निकले. वो कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. 

एयरपोर्ट से निकलकर टीना ने पैपराजी को वेव किया और अपनी कार में बैठने लगीं. लेकिन फिर रुक गईं.

दरअसल, पैपराजी ने उनसे रिक्वेस्ट की कि वो आगे आकर उन्हें पोज दें. टीना ने भी पैप्स को मना नहीं किया और फोटो खिंचवाई. 

इस दौरान टीना प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में नजर आईं. उनका लुक बेहद गॉर्जियस था. इसके साथ उन्होंने दो हैंड बैग कैरी किए थे. 

वहीं साथ खड़े अनिल अंबानी बेहद सिंपल लुक में नजर आए. उन्होंने ग्रे टोन वाली शर्ट और पैंट पहनी थी. इसके साथ लोफर्स मैच किए थे.

टीना और अनिल के साथ फंक्शन में उनके दोनों बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी भी पहुंचे थे. 

बता दें, अनिल-टीना के बड़े अनमोल की शादी कृषा शाह से 2022 में हुई थी. जो कि खुद एक बिजनेसवुमन हैं.