पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' की शादी टूट गई है. इस बुरी खबर ने फैंस को निराश कर दिया है.
शुभांगी अत्रे और पीयुष पुरी अब चाहे साथ नहीं हैं. पर उनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी है.
शुभांगी ने 19 साल की उम्र में पीयूष संग शादी की थी. उनकी लव स्टोरी स्कूल टाइम में ही शुरू हो गई थी.
शुभांगी और पीयूष एक ही स्कूल में थे. साथ में पढ़ते थे. दोनों अच्छे दोस्त थे. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हुई.
शुभांगी और पीयूष ने 2003 में शादी की. इस शादी से उनकी एक बेटी है. जो कि 18 साल की है.
शादी के 19 साल बाद शुभांगी-पीयूष अलग हुए हैं. दोनों पिछले 1 साल से अलग रहते हैं.
शुभांगी आज बड़ी स्टार अपने पति की वजह से बन पाई हैं. अगर पति का सपोर्ट नहीं होता तो उनका करियर उड़ान नहीं भरता.
जब एक्ट्रेस की बेटी 2 साल थीं, तब उन्होंने एक्टिंग करियर शुरू किया था. उनकी बेटी को घर पर पीयूष संभाला करते थे. पीयूष ने अपनी नौकरी छोड़ी थी.
शुभांगी ने बताया था कि उन्होंने ये शादी बचाने की 4 सालों तक कोशिश की थी. लेकिन बात नहीं बन सकी.