8 MAY 2024
Credit: Instagram
'भाभी जी घर पर हैं' फेम अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की कलर्स चैनल पर फिर से वापसी होने वाली है. खबरें तो ऐसी ही आ रही हैं.
शिल्पा अब खतरों से खेलती नजर आएंगी. वो कलर्स चैनल पर आने वाले रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी शो में पार्टिसिपेट करने वाली हैं.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट को मानें तो, शिल्पा ने कलर्स चैनल से चल रहे सारे झगड़े खत्म कर लिए हैं और खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने जा रही हैं.
शिल्पा आखिरी बार झलक दिखला जा के दसवें सीजन में दिखाई दी थीं. तब उन्होंने शो के जज रहे करण जौहर-नोरा फतेही पर खूब ताने कसे थे.
शिल्पा ने चैनल को भी नहीं छोड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा था कि शो के जज और मेकर्स मिलकर अपने फेवरेट्स निया शर्मा और रुबीना दिलैक को आगे करते हैं.
शिल्पा ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा था, मैंने निया का लास्ट परफॉर्मेंस देखा. क्या तो जजमेंट था. आप क्या ऑस्कर, नेशनल अवॉर्ड देने वाले हो.
लेकिन अब सारे झगड़े भूल शिल्पा ने फिर से चैनल से हाथ मिलाया है और खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनी हैं. इसकी अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी.
इस बार मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी शो के स्टंट्स को और खतरनाक बनाने का प्लान किया है. लोकेशन को भी केप टाउन से शिफ्ट किए जाने का सोचा गया है.
अब तक खतरों से खेलने के लिए गश्मीर महाजनी का नाम कन्फर्म किया बताया गया है. बाकी देखना दिलचस्प होगा कि शिल्पा इस एक्साइटमेंट को कितना बढ़ा पाती हैं.