एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट हॉलीवुड के बेस्ट कपल हुआ करते थे. लेकिन अपने रिश्ते में कई मुश्किलों को झेलने के बाद एक्ट्रेस ने इसे खत्म करना सही समझा.
सितंबर 2016 में एक्ट्रेस ब्रैड और अपने बच्चों के साथ प्राइवेट जेट से ट्रैवल कर रही थीं. प्लेन में चढ़ते ही कपल की लड़ाई हो गई थी. एंजेलिना का दावा था कि ब्रैड ने इस दौरान बड़े बेटे Maddox का गला दबाया और एक को थप्पड़ भी मारा था.
इसी के बाद एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी डाली थी. एक्ट्रेस ने ब्रैड पर घरेलू हिंसा का इल्जाम भी लगाया. अब उनके छोटे बेटे पैक्स जोली-पिट का पिता ब्रैड के लिए लिखा एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
साल 2020 में पैक्स ने अपने प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर फादर्स डे के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें पिता ब्रैड पिट को उन्होंने दुनिया के सबसे वाहियात इंसान बताया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पोस्ट में पैक्स ने पिता ब्रैड पिट के लिए लिखा था, 'दुनिया के सबसे घटिया इंसान को हैप्पी फादर्स डे. आप समय के साथ ये साबित करते रहते हैं कि आप कितने वाहियात और नीच इंसान हैं.'
'अपने चारों छोटे बच्चों को लेकर आपके अंदर कोई सहानुभूति नहीं है. वो आपके सामने आपके डर से थर-थर कांपते हैं. आप कभी नहीं समझ पाएंगे कि आपने मेरे परिवार का कितना नुकसान किया है, क्योंकि आपके ऐसा कर ही नहीं सकते.'
'मेरे करीब के लोगों की जिंदगी आपने नर्क बना दी है. आप खुद को और दुनिया को चाहे जो भी कहें, लेकिन सच एक दिन सामने आ ही जाएगा. तो हैप्पी फादर्स डे, तुम्हें, घटिया इंसान.'
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के साथ में छह बच्चे हैं. उनके सबसे बड़े बेटे का नाम मैडॉक्स है, जिसे उन्होंने कंबोडिया के अनाथालय से गोद लिया था. इसके अलावा जहारा और पैक्स भी उनके गोद लिए बच्चे हैं.
इसके अलावा उनके पास शिलोह नाम की बेटी और नॉक्स और विविएन नाम के जुड़वा बच्चे हैं. इन तीनों बच्चों को एंजेलिना जोली ने जन्म दिया था. अब कपल साथ नहीं है.