9 JULY 2025
Credit: Neha Dhupia Instagram
अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने लव मैरिज की थी, बावजूद इसके एक्टर को पत्नी की कुछ आदतों का शादी के बाद पता लगा, जिन्हें जानकर वो हैरान रह गए थे.
Credit: Neha Dhupia Instagram
अंगद ने पिंकविला को बताया कि उन्हें घर में घुसने के लिए आज भी नेहा से परमिशन लेनी पड़ती है. इतना ही नहीं मेहमान कितने बजे घर में आएंगे-जाएंगे वो भी पत्नी ही तय करती हैं.
Credit: Neha Dhupia Instagram
अंगद ने खुलासा किया कि आप माने या न माने, मैं हर दिन इस घर में आने की परमिशन लेता हूं क्योंकि ये घर मेरी पत्नी का है. नेहा धूपिया ही हाई कमांड हैं.
Credit: Neha Dhupia Instagram
अंगद ने आगे बताया कि नेहा उनके घर में आने-जाने का समय तय करती हैं. मुझे शादी से पहले ये नहीं पता था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि हमारे घर में आने का और जाने का टाइम फिक्स है.
Credit: Neha Dhupia Instagram
नेहा धूपिया ने आगे समझाया कि मैं आउट टाइम इसलिए तय करती हूं क्योंकि लोगों को समय की कद्र करनी चाहिए. अगर मैं उन्हें 7 बजे बुलाती हूं, तो वे 9:30 बजे आते हैं.
Credit: Neha Dhupia Instagram
इसलिए मैं उन्हें मैसेज करती हूं कि 'हम आपको देखने के लिए एक्साइटेड हैं, आप 8 से 11 के बीच आइए.' तो मैं उन्हें आउट टाइम भी बता देती हूं.
Credit: Neha Dhupia Instagram
नेहा ने आगे कहा कि- कई सालों तक लोग सोचते थे कि 'ऐसा कौन करता है?' लेकिन बच्चों के लिए ये आम बात है. कई बार ऐसा हुआ कि अंगद मेहमानों को एंटरटेन करते थे और मैं सोने चली जाती थी.
Credit: Neha Dhupia Instagram
मेहमानों को ये बुरा लगता था. इसलिए अब हम पहले ही बता देते हैं कि एक समय के बाद हम में से कोई एक सोने चला जाएगा. मेरे दोस्त अब घर तय समय पर आते हैं और जब आउट टाइम होता है, तो मैं भी उनके साथ बाहर निकल जाता हूं.
Credit: Neha Dhupia Instagram
नेहा ने मुस्कुराते हुए कहा कि इन्हें ये बात समझने में कई साल लग गए. कुछ बातें, जैसे हमारी शादी, हमने 7 मिनट में तय कर लीं और जैसे आउट टाइम, इसमें हमें 7 साल लग गए.
Credit: Neha Dhupia Instagram