वर्ल्ड वाइड सैयारा 500 करोड़ रुपये पार, एक्ट्रेस अनीत पड्डा हुईं इमोशनल, लिखा- मुझे डर है कि...  

7 Aug 2025

Photo: Instagram/@aneetpadda_

मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म 'सैयारा' ने इंडस्ट्री के तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमा लिए है.

अनीत ने लिखा इमोशनल नोट

Photo: Instagram/@YRF

'सैयारा' को मिल रही जबरदस्त सक्सेस के साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा रातोरात स्टार बन गए हैं और उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है.

Photo: Instagram/@YRF

वहीं इस बीच एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सैयारा फिल्म से जुड़ी कुछ फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है.

Photo: Instagram/@aneetpadda_

एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने लिखा, 'अब मेरी धुंध छंट रही है और मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. मैं तुम्हें नहीं जानती, लेकिन मुझे पता है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं.'

Photo: Instagram/@aneetpadda_

अनीत ने लिखा, 'तुमने मुझे जो इतना प्यार दिया है, वह मेरे सीने में भारी पड़ रहा है, और मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसे वापस देने के अलावा क्या करूं.'

Photo: Instagram/@aneetpadda_

'मुझे डर है कि आगे क्या होगा, मुझे डर है कि मैं काफी नहीं रहूंगी, लेकिन जो कुछ भी मेरे पास है, चाहे मेरा एक छोटा सा हिस्सा ही क्यों न हो, मैं उसे सबके सामने रखूंगी.'

Photo: Instagram/@aneetpadda_

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'अगर यह तुम्हें हंसाता है, रुलाता है, या कोई ऐसी बात याद दिलाता है जिसे तुम भूल गए थे. अगर यह तुम्हें थोड़ा कम अकेला महसूस कराता है - तो शायद मैं यहीं हूं.

Photo: Instagram/@aneetpadda_

अनीत ने अंत में लिखा, 'मैं कोशिश करती रहूंगी. अधूरा, लेकिन मेरे पास जो कुछ भी है, उसके साथ. क्योंकि मैं तुमसे प्यार करती हूं.'

Photo: Instagram/@aneetpadda_