'अंदाज अपना अपना' के सेट पर रवीना की जासूसी कराती थीं करिश्मा, डिजाइनर ने खोली पोल

27 April 2025

Credit: Social Media

साल 1994 में आई आमिर खान और सलमान खान की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' आज भी सभी की फेवरेट फिल्म है.

रवीना-करिश्मा की 'कैट फाइट'

फिल्म की कास्ट और उनकी कॉमिक टाइमिंग कई लोगों को पसंद आई थी. 'अमर-प्रेम' के किरदार में आमिर और सलमान की जोड़ी ने सभी का दिल जीता था. साथ ही तेजा, रॉबर्ट, और क्राइम मास्टर गोगो के किरदार भी शानदार थे.

लेकिन फिल्म में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर भी शामिल थीं जिनकी 'कैट फाइट' उस दौरान काफी पॉपुलर हुई थी. दोनों की सेट पर लड़ाई के किस्से खुद आमिर खान ने भी 'इंडिया टुडे कॉनक्लेव' में शेयर किए थे.

अब हाल ही में फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर रहे Ashley Rebello ने भी एक्ट्रेस की कैट फाइट से जुड़ा चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि करिश्मा फिल्म के सेट पर रवीना की जासूसी कराया करती थीं.

इंडिया टुडे संग खास बातचीत में डिजाइनर ने कहा, 'मैं उस वक्त अंदाज अपना अपना के प्रोड्यूसर विनय कुमार सिन्हा के साथ काम कर रहा था. उन दिनों आपको सभी के लिए काम करना पड़ता था जिसमें डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स भी शामिल थे.'

'मुझे याद है मैंने फिल्म के गाने ये रात और ये दूरी के लिए रवीना टंडन का नाइट गाउन डिजाइन किया था. मैंने करीब दो-तीन आउटफिट बनाए थे क्योंकि वो गाना एक ही रात के अलग-अलग पार्ट्स में फैला है.'

डिजाइनर ने आगे बताया, 'उस दौरान मैं करिश्मा को नहीं जानता था. वो सेट पर कुछ लोगों को भेजती थीं ये देखने के लिए कि रवीना ने क्या पहना हुआ है. जाहिर है, ये बात फैल गई थी कि रवीना का लुक उस नाइटी में बेहद खूबसूरत था.'

'एक वक्त पर किसी ने मेरे पास करिश्मा की तरफ से एक मैसेज भेजा कि वाओ, आपने क्या नाइटगाउन बनाया है. क्या वो मेरे लिए भी ऐसा ही नाइटगाउन बना सकते हैं? उस फिल्म में काम करके मुझे काफी मजा आया था.'

फिल्म 'अंदाज अपना अपना' करीब 30 सालों के बाद, एक बार फिर ऑडियंस को गुदगुदाने थिएटर्स में आ गई है. मेकर्स ने फिल्म को री-रिलीज किया है जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.