अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा इन दिनों काफी सुर्खियों में है.
Pic credit: alluarjunonlineइसके गाने से लेकर डायलॉग्स तक पर काफी रील्स बन रहे हैं.
Video credit: davidwarner31फिल्म में जिन एक और किरदार ने हर किसी का ध्यान खींचा वह हैं फिल्म की खूंखार विलेन अनसूया भारद्वाज.
Pic credit: India todayफिल्म में उनका रोल भले ही निगेटिव रहा हो, लेकिन असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं.
Pic credit: itsme_anasuyaफिल्म में अनसूया भारद्वाज ने दक्षिणायनी का किरदार निभाया था.
Pic credit: itsme_anasuyaएक्ट्रेस के अभिनय की तारीफ फिल्म क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक कर रहे हैं.
Pic credit: itsme_anasuyaफिल्म 'पुष्पा' में अनसूया भारद्वाज एक खूंखार महिला की भूमिका में दिखाई दी हैं.
Pic credit: itsme_anasuyaउन्हें देखकर यकीन नहीं होता है कि यह वही अनसूया भारद्वाज हैं, जो फिल्म में अपने ही पति को मौत के घाट उतारने का दम रखती हैं.
Pic credit: itsme_anasuyaतस्वीरों में आप देख सकते हैं, अनसूया भारद्वाज कितनी खूबसूरत व ग्लैमरस हैं.
Pic credit: itsme_anasuyaफिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर अनसूया भारद्वाज की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
Pic credit: itsme_anasuya