11 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वो वकील के किरदार में हैं और उनका नाम दिलरीत गिल है.
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनन्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज की नई पीढ़ी आजादी को बहुत हल्के में ले रही है. उन्हें लगता है कि आजादी उनका हक है.
मैंने भी जब हिस्ट्री पढ़ी थी तब उतने डिटेल में नहीं गई थी, लेकिन 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रिप्ट सुनने के बाद मैंने जाना कि हम आजादी को कितने हल्के में लेते हैं. ये आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली. इसके पीछे न जाने कितनों की कुर्बानी है.
अनन्या ने कहा जब मैंने फिल्म की पूरी स्टोरी पढ़ी तो काफी इमोशनल हो गई थी. मैं इस फिल्म को करने के बाद काफी बदल गई हूं.
'केसरी चैप्टर 2' में जलियांवाला बाग हत्याकांड को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर के किरदार में हैं जो उस समय ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
इसके अलावा फिल्म में आर माधवन नेविल मैकिन्ले के किरदार में हैं तो वहीं, अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में नजर आने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं.
यह फिल्म जलियांवाला बाग की 106वीं बरसी पर, बैसाखी के दिन 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.