24 January 2022

ग्लैमरस अवतार में अनन्या पांडे, यूं दिए सिजलिंग पोज

 Pic credit: ananyapanday

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

 Pic credit: ananyapanday

अनन्या पांडे की सोशल मीडिया पर जमकर फैन फॉलोइंग है.

 Pic credit: ananyapanday

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय रहती हैं.

 Pic credit: ananyapanday

हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं.

 Pic credit: ananyapanday

इन तस्वीरों में अनन्या स्कार्फ स्टाइल ग्रीन कलर का बेहद ग्लैमरस टॉप और डार्क ब्राउन कलर का लेदर लुक पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं. 

 Pic credit: ananyapanday

अपने इस लुक के साथ अनन्या ने ब्राउन कलर का बूट पेयर किया है जो उनके लुक को कूल और स्टनिंग बना रहा है.

 Pic credit: ananyapanday

फैन्स उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 Pic credit: ananyapanday

आपको बता दें कि 'गहराइयां' फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

 Pic credit: ananyapanday

 इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा नजर आ रहे हैं.

 Pic credit: ananyapanday
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More