फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
5 दिसंबर 2022
बांद्रा की गलियों में भटकती अनन्या पांडे, खाया स्ट्रीट फूड
नव्या नवेली नंदा की तरह अनन्या भी लग्जरी लाइफ छोड़ देसी जिंदगी का मजा लेने निकल पड़ीं.
दोस्तों संग मुंबई के बांद्रा की गलियों में घूमती अनन्या पांडे किसी कॉलेज स्टूडेंट सी लगीं.
अक्सर महंगी कार में घूमने वालीं अनन्या इस बार बांद्रा की सड़कों को एक्सप्लोर करने के लिए पैदल ही निकल पड़ीं.
फोटोज शेयर कर अनन्या ने कैप्शन दिया- रविवार की दोपहर को बांद्रा की सड़कों पर घूमने जैसा कुछ नहीं है.
अनन्या ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ कार्गों पैंट्स मैच किया था, वहीं ब्लू डेनिम कैप भी पहनी थी.
चिक लुक में नजर आई अनन्या ने कानों में इविल आई इयररिंग्स के साथ स्लिंग बैग मैच किया था.
अनन्या की बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने इन फोटोज पर रिएक्ट कर लिखा- मुझे भी ले चलो.
अनन्या के इस अंदाज पर फैंस भी फिदा नजर आए. एक यूजर ने लिखा- आप बिल्कुल डॉल जैसी लग रही हो.
मानना पडे़गा अनन्या के इस छोटे से हैंगआउट ने उनके साथ-साथ फैंस का भी दिन बना दिया.
ये भी देखें
एकतरफा प्यार में करण जौहर, छलका दर्द, बोले- इससे कमबख्त कोई चीज न बनी है...
कोहली को 'जोकर' बुलाने वाले राहुल का TV पर उड़ता है मजाक, रियलिटी शोज में उड़ी खिल्ली
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर
टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती