30 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे बनीं 'पू', उड़े करीना के होश 

बीते दिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स हैलोवीन पार्टी में शिरकत करते दिखे.

इस दौरान अनन्या पांडे हर तरफ छाई रहीं. उनका लुक करीना कपूर के एक खास फिल्म कैरेक्टर से इंस्पायर्ड रहा.

पार्टी में यूं तो कई स्टारकिड्स नजर आए, लेकिन अनन्या पांडे ने एंटर करते ही पूरी लाइमलाइट बटोर ली. 

अनन्या इस पार्टी में करीना कपूर के 'पू' कैरेक्टर को कॉपी करती दिखीं.

अनन्या ने करीना के आइकॉनिक स्टाइल की पिंक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहनी हुई है.

साल 2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर को इसी लुक में देखा गया था

अनन्या करीना के 'पू' कैरेक्टर की बहुत बड़ी फैन हैं, कई मौकों पर वो ये बात बता चुकी हैं.

अनन्या के इन फोटोज के वायरल होते ही करीना कपूर ने भी इन फोटोज पर अपना रिएक्शन दिया. 

करीना फोटो शेयर कर लिखा, 'आप PHAT - प्रीटी हॉट एंड टेम्पटिंग लग रही हैं. जन्मदिन मुबारक'.