जोया अख्तर की द आर्चीज के टीजर रिलीज के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सुहाना खान की भी एंट्री हो गई है.
कट जाएगा अनन्या का पत्ता
सुहाना की बचपन की दोस्त अनन्या पांडे उनकी BFF हैं. हर किसी की तरह वो भी सुहाना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है.
अनन्या सुहाना को एक्टिंग टिप्स भी देती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सुहाना के डेब्यू पर बात की और अपना एक्साइटेड शो किया.
क्योंकि दोनों एक ही जनरेशन की एक्ट्रेस हैं, ऐसे में क्या अनन्या को सुहाना से किसी तरह की इन्सिक्योरिटी महसूस होती है?
अनन्या ने बेस्टी का साथ देते हुए कहा- मैं सुहाना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. द आर्चीज़ के टीजर के बाद हर कोई उसे बहुत पसंद कर रहा है.
एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि सुहाना के इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद कंपटीशन बढ़ जाएगा लेकिन इसके साथ ही ये काफी इंस्पायरिंग भी होगा.
'मैं इन्सिक्योर फील नहीं करती, लेकिन मैं कॉम्पिटीशन जरूर महसूस करती हूं. मैं हमेशा कॉम्पिटेटिव रही हूं. हमें और हार्ड वर्क करने की जरूरत है.'
अनन्या ने कहा- मेरा मानना है कि हेल्दी कंपटीशन होना अच्छा है, क्योंकि यह आपको प्रेरित रखता है. आपको लोगों से सीखने को मिलता है.
अनन्या पांडे की लास्ट रिलीज लाइगर बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. फिलहाल वो आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल कर रही हैं.