Youtube-Insta से कमाए करोड़ों, 5 साल घर बैठने पर भी नहीं कम होगी अनन्या की बहन की दौलत!

11 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. अलाना अपने पति Ivor McCray संग मिलकर यूट्यूब चैनल चलाती हैं.

कितनी कमाई करती हैं अलाना?

अलाना पांडे अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैवल और लाइफस्टाइल व्लॉग शेयर करती हैं. उनके यूट्यूब पर 1.64 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

अब अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने Q\A रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. अलाना ने बताया कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम से उनकी कितनी तगड़ी कमाई होती है.

कमाई के सवाल पर अलाना ने कहा- मैं बस इतना ही कहूंगी कि आप ऑनलाइन हमारी जो लाइफस्टाइल देखते हैं, उसे जीने के लिए जितनी जरूरत है, उससे ज्यादा ही पैसा हम कमा लेते हैं.

हम पूरी तरह से फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट हैं. हम अपने सभी बिल्स भरते हैं. हम अपना घर और कार खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे बचाते हैं.

आप जो हमारी लाइफस्टाइल देखते हैं ये उसे जीने के लिए जरूरत से भी ज्यादा है. 

अलाना के पति ने कहा- हमारा उद्देश्य ये है कि अगर हम ट्रैक पर रहते हैं तो हमें पैसा कमाने के लिए आने वाले 5 सालों तक काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

अलाना के पति बोले- मेरे दादा काफी अमीर थे, लेकिन उनके बारे में किसी को नहीं पता था. वो खराब कपड़े पहनते थे और एक पुरानी कार चलाते थे, जबकि वो काफी अमीर थे.

वो एक अमीर परिवार से थे, लेकिन वो अपने बच्चों के लिए ऐसा लाइफस्टाइल नहीं चाहते थे. उन्होंने मेरे पिता और मुझे ये बताया था. 

अलाना के पति ने कहा कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि दो चीजों के बारे में कभी भी किसी से डिस्कस नहीं करना चाहिए. पहला पैसों से जुड़ी बातें और दूसरा पॉलिटिक्स के बारे में. 

अनन्या की कजिन अलाना की बात करें तो वो यूट्यूब के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.