15 की उम्र में 'सैयारा' के हीरो ने पहली बार पी सिगरेट, कॉरिडोर में बीता बचपन

22 July 2025

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान पांडे इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. अहान को बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

अहान पांडे का खुलासा

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं. अहान की बहन अलाना पांडे एक यूट्यूबर हैं. अपनी बहन के व्लॉग में अहान ने एक दफा बताया था कि शुरुआत में वो परिवार संग जॉइंट फैमिली में रहते थे. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान ने बताया था कि अब उनका 4 फ्लोर का मुंबई में आलीशान घर है. लेकिन पहले उनकी फैमिली और चंकी पांडे की फैमिली एक ही घर में रहती थी. उनकी दादी भी साथ रहती थीं.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान ने बताया था कि वो 14 साल की उम्र तक अपने घर के कॉरिडोर में रहते थे. अहान ने कहा था- मुझे मेरे घर में सबसे कम लाड-प्यार मिला है.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

'यह मुझे इसलिए पता है क्योंकि मैं 7 साल तक एक कॉरिडोर में रहा हूं. अहान की बात पर बहन अलाना बोलीं- वो कॉरिडोर नहीं था, बल्कि रूम बनाया गया था.'

Photo: Instagram @ahaanpandayy

बहन की बात पर अहान ने कहा था- कॉरिडोर में ही रूम बनाया गया था. एक तरफ बाहर का रास्ता था और दूसरी तरफ मेरे डैड और दादी का बेडरूम था. मैं बीच रास्ते में रहता था. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान ने ये भी बताया था कि उन्होंने पहली बार सिगरेट 15-16 साल की उम्र में पी थी. उन्हें यह उनकी बहन अलाना ने ही ट्राई करवाई थी. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान बोले- मैं जब 16 साल का था अलाना ने मुझे बाथरूम में बुलाया और मुझे सिगरेट ट्राई करने को कहा. अलाना भी भाई को टीज करती दिखी थीं.अहान और अलाना का बॉन्ड देख फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy