16 Feb, 2023 Photos: Instagram


एक्ट्रेस सी स्टाइलिश हैं अनन्या पांडे की चाची, नहीं गेस कर पाएंगे उम्र 

स्टाइलिश हैं अनन्या की चाची

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अलाना के वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर त्योहार सा माहौल बना दिया. 

अलाना की शादी की खबरों के बीच उनकी मां Deanne Pandey की भी खूब चर्चा हो रही है. वो 54 साल की हैं. स्टाइल के मामले में Deanne मॉडल-एक्ट्रेसेज से कम नहीं हैं. 

अनन्या की चाची Deanne हेल्थ कोच, फिटनेस एक्‍सपर्ट और राइटर हैं, जो सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Deanne कई सेलेब्स को फिटनेस ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के तौर पर वो फिट रहने के लिए हेल्दी और लाइट डाइट लेती हैं. 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि जिम में एक्सरसाइज करने से ज्यादा वो योग करना बेहतर समझती हैं. 

सुबह Deanne बिना दूध वाली चाय लेती हैं. इसके बाद लंच में घर का बना सिंपल खाना दाल, चावल, सब्जी और रोटी खाती हैं.

Deanne 20 साल से योग कर रही हैं, इसकी वजह से वो मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से फिट हैं. 

वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वीडियोज और तस्वीरें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. 

 Deanne चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की पत्नी हैं, दोनों की शादी 1994 में हुई थी. शादी के बाद कपल दो बच्चों अहान और अलाना के पेरेंट्स बने.