विजय संग अनन्या की जबरदस्त केमिस्ट्री
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
फिल्म में अनन्या पांडे, साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
फिल्म का नया गाना 'आफत' रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है.
सॉन्ग की शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन्स अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
अनन्या पांडे सेट पर मस्ती के मूड में थीं, तभी फेदर्स ने उनपर अटैक कर दिया.
बालों में फेदर्स भर गए. उन्हें ब्लोअर से हटाने की कोशिश में अनन्या जुटीं.
तभी ब्लोअर में अनन्या के बाल फंस गए. एक्ट्रेस 'आफत' में आ गई.
अनन्या ने इंस्टाग्राम पर विजय देवरकोंडा संग मस्ती करते हुए की कई फोटोज शेयर की हुई हैं.