बिकिनी में अनन्या, यूजर्स बोले- नाइट मैनेजर कहां है? Leak हुई थीं रोमांटिक फोटोज

24 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग स्पेन में रोमांटिक वेकेशन बिताने के बाद अनन्या पांडे ने इंस्टा पर फैमिली ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं.

अनन्या की बिकिनी फोटोज

एक्ट्रेस ने स्पेन के Ibiza से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. पूल किनारे बिकिनी में अनन्या चिल कर रही हैं. दूसरी एक फोटो में अनन्या टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखीं.

एक्ट्रेस ने अपनी स्टनिंग फोटोज के अलावा नेचर की तस्वीरें भी शेयर की हैं. अनन्या ने कैप्शन में खुद को ब्लू बेबी बताया है.

अनन्या की मां भावना पांडे ने भी तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें अनन्या पांडे अपने पूरे परिवार संग नजर आ रही हैं.

समंदर में बहन संग चिल करते हुए भी अनन्या की एक तस्वीर सामने आई है. इन फोटोज में आदित्य कहीं नजर नहीं आते हैं.

अनन्या की ये फोटोज देखने के बाद लोग उनसे आदित्य रॉय कपूर के बारे में पूछ रहे हैं. शख्स ने लिखा- नाइट मैनेजर कहां है?

किसी ने लिखा- आदित्य कहां हैं? दूसरे का कहना है- क्या नाइट मैनेजर फोटोज खींच रहा है?

स्पेन से अनन्या और आदित्य की लवी डवी फोटोज लीक हुई थीं. दोनों ने अपने रिश्ते पर अभी तक कुछ नहीं कहा, लेकिन लीक फोटोज ने सब बयां कर दिया था.

वर्कफ्रंट पर अनन्या ड्रीम गर्ल 2, खो गए हम कहां,  सीरीज कॉल मी बी में नजर आएंगी. वहीं आदित्य मूवी मेट्रो... इन दिनों में दिखेंगे.