26 Jan 2024
Credit: Instagram
27 जनवरी यानी शनिवार को सोनी टेलीविजन पर Umang 2023 का जश्न होगा. उमंग 2023 में सलमान खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित और अनन्या पांडे जैसे कई सेलेब्स अपना जलवा बिखरते दिखेंगे.
बॉलीवुड सेलेब्स से चमचमाते शो के होस्ट होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया होंगे. शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें भारती-हर्ष, अनन्या के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
भारती-हर्ष, अनन्या के सामने एंटीना लाकर रखते हैं. वो कहते हैं कि बताओ ये क्या है? इसे क्या कहा जाता है? उन्होंने अनन्या को हिंट देकर मदद भी की.
कॉमेडियन से हिंट मिलने के बाद भी अनन्या को कुछ समझ नहीं आया. वो कहती हैं कि इस पर कपड़े टांगे जाते हैं.
अनन्या के जवाब से तब्बू, उनके पापा चंकी पांडे और रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य राय कपूर हंस-हंस कर लोट पोट हो जाते हैं. आदित्य के चेहरे पर हैरानी वाला एक्सप्रेशन भी था.
इसके बाद उमंग के मंच पर शाहिद कपूर की एंट्री होती है, वो कांच की बोतल तोड़कर 'आज गुल्लक तो फोड़े' गाने पर धमाकेदार डांस करते हैं. शाहिद ने छोटे भाई ईशान खट्टर को भी स्टेज पर बुलाकर उनके साथ डांस किया.
उमंग के इवेंट में शाहिद और ईशान का डांस देखकर सलमान खान तालियां बजते रहे गए. अनन्या, शाहिद और ईशान की परफॉर्मेंस देखकर लग रहा है कि शनिवार की शाम टीवी दर्शकों के लिए मजेदार होने वाली है.