बैकलेस पिंक ड्रेस में अनन्या पांडे ने बिखेरा जलवा, बेस्टफ्रेंड नव्या भी हैं साथ
अनन्या पांडे आजकल अपनी फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा में आई हुई हैं.
पहले से ज्यादा अनन्या ग्लैमरस और सिजलिंग भी हो गई हैं.
बेस्टफ्रेंड नव्या नवेली संग अनन्या थाइलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
इस दौरान की कुछ फोटोज अनन्या ने शेयर की हैं, जिसमें वह पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं.
अनन्या पांडे ने बैकलेस थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी है, जिसे वह बखूबी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
साथ में नव्या भी नजर आ रही हैं. एक रेस्त्रां में दोनों डिनर एन्जॉय कर रहे हैं.
गौर देने वाली चीज थी अनन्या के मोगरे से बना हेयरबैंड.
फैन्स को अनन्या का यह नया स्टाइल काफी पसंद आ रहा है.
कहना पड़ेगा, अनन्या आपने तो लड़कियों को फैशन गोल्स दे दिए हैं.