22 July 2025
Photo: Instagram @chunkypanday
अनन्या पांडे बॉलीवुड में अब स्टार बन चुकी हैं. उन्हें फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने पिछली कुछ फिल्मों में अपनी परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता है.
Photo: Instagram @ananyapanday
अनन्या ने 'केसरी चैप्टर 2', 'CTRL', 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्मों से ऑडियंस को इंप्रेस किया है. उनकी सफलता से पिता चंकी पांडे भी बेहद खुश हैं. वो अक्सर अपनी बेटी की फिल्मों को मिलने वाली तारीफ पर रिएक्ट करते हैं.
Photo: Instagram @chunkypanday
अनन्या अब लोगों की नजरों में एक सफल एक्ट्रेस बन चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी एक फैन के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
Video: Instagram @instantbollywoodvideos
इस दौरान अनन्या के पिता चंकी उन्हें पीछे से देखकर खुश हो रहे हैं. उनके चेहरे पर एक खूबसूरत सी स्माइल नजर आती है. वो अपनी बेटी की तरक्की से बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.
Photo: Instagram @instantbollywoodvideos
अनन्या लगातार अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं. वो बहुत जल्द कार्तिक आर्यन स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में भी नजर आएंगी जिसकी अभी शूटिंग भी जारी है.
Photo: Instagram @ananyapanday
वहीं इन दिनों अनन्या के कजिन अहान भी हर तरफ अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से पॉपुलर हो रहे हैं. उनकी सक्सेस देख चाचा चंकी पांडे भी बेहद खुश हैं. उन्हें भी अपने भतीजे को लोगों से मिलने वाले प्यार पर खुशी है.
Photo: Instagram @chunkypanday
बता दें कि सैयारा सिर्फ 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अहान और अनीत पड्डा का काम फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है.
Photo: Instagram @ahaanpanday