16 मार्च को अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्री के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. शादी के बाद उन्होंने वेडिंग डांस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है.
अहान पांडे ने शादी में शाहरुख खान के सॉन्ग कोई हीरो यहां पर परफॉर्मेंस दी. अहान का स्टाइल और डांस दोनों ही काबिले-ए-तारीफ है.
बहन की शादी में अनन्या ने सात समंदर पार गाने पर ठुमके लगाए. एक्ट्रेस को बीच में चंकी पांडे ने जॉइन किया और दोनों ने अपने डांस से धमाल मचा दिया.
असली मजा तब आया जब विदेशी बारातियों ने देसी गानों पर डांस किया. शादी पर अलाना के पति आइवर नाटू नाटू गाने पर जमकर नाचे.
सबकी डांस परफॉर्मेंस के बीच शाहरुख खान और गौरी खान ने भी डांस से महफिल जमा दी. शाहरुख शादी में दी गई डांस परफॉर्मेंस से काफी खुश दिखे.
अनन्या के डांस पर उन्होंने तालियां बजाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
अलाना की शादी में हर किसी ने अनोखे अंदाज से उनके दिन को बड़ा बनाने की कोशिश की. इतनी सारी खुशियां देखकर वो इमोशनल हो गईं.
फैंस भी अलाना के वेडिंग वीडियोज काफी एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बैक टू बैक कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं.
अलाना और आइवर को नए सफर की ढेर सारी बधाई और प्यार.