'बचपन से स्टार हैं', नन्ही अनन्या ने गाया 'ट्विंकल-ट्विंकल', थ्रोबैक वीडियो देख फिदा फैंस

20 April 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की क्यूटनेस का हर कोई फैन है. वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी कई सारी प्यारी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

अनन्या का क्यूट अवतार

फैंस को उनका क्यूट अवतार काफी पसंद आता है. वो उनकी फोटोज पर खूब सारा प्यार बरसाते हैं. अनन्या अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटोज भी शेयर करती हैं. 

जिसमें वो अपने माता पिता के साथ कुछ प्यारे पलों को जीती हुईं नजर आती हैं. हाल ही में अनन्या ने अपना एक और बचपन का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक गाना गाती नजर आती हैं.

अनन्या ने 'ईस्टर' के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 'ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार' राइम गा रही हैं. उनके पिता चंकी पांडे और मां भावना भी अनन्या की इस खूबसूरत परफॉरमेंस को एन्जॉय कर रहे हैं.

अनन्या के इस क्यूट वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वो एक्ट्रेस से उनकी पुरानी बचपन की वीडियोज की डिमांड कर रहे हैं. उनकी वीडियो पर छोटी बहन रायसा ने भी रिएक्ट करते हुए अपना प्यार बरसाया है.

वहीं अनन्या इन दिनों अपनी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' से फैंस और क्रिटिक्स की वाहवाही लूट रही हैं. कई लोगों का कहना है कि उनका काम फिल्म में उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले बेहतर हैं जिससे वो बहुत खुश हैं.

उनका रोल फिल्म में दिलरीत गिल का है जो शंकरन नायर के साथ अंग्रेजों के खिलाफ केस लड़ती हैं. 'केसरी चैप्टर 2' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और करण सिंह त्यागी इसके डायरेक्टर हैं. फिल्म में अक्षय और माधवन मेन रोल्स में हैं.