28 Mar 2025
Credit: Ananya Panday
एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या, हॉलीवुड मॉडल वॉकर ब्लांको को डेट कर रही हैं.
पिछले एक साल में अनन्या की निजी जिंदगी में काफी कुछ बदला है. पहले आदित्य रॉय कपूर संग अफेयर को लेकर, फिर ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं.
इसके बाद अनन्या, वॉकर ब्लांको को डेट करने लगीं. हाल ही में वॉकर की एक फोटो पर अनन्या ने कॉमेंट किया, जिसमें वो मॉडल पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
वॉकर, स्विमिंग पूल में हैं. अनन्या कॉमेंट करते हुए लिखती हैं- मिस्टर वर्ल्डवाइड. इसके साथ ही अनन्या, थंब्स अप इमोजी भी बनाती हैं.
वहीं, अनन्या की छोटी बहन रायसा भी कॉमेंट करती हैं. लिखती हैं- आप बहुत कूल हैं. फैन्स के बीच अनन्या और वॉकर को लेकर खलबली मच गई है.
रिपोर्ट्स में तो मना जा रहा था कि दोनों रिश्ते में हैं. फैन्स भी अब कयास लगाने लगे हैं कि अनन्या और वॉकर के बीच कुछ तो चल रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही अक्षय कुमार की 'केसरीः चैप्टर 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से इनका लुक रिलीज हो चुका है.