ananya panday 11ITG 1739606493964

हॉलीवुड मॉडल के प्यार में अनन्या, ब्रेकअप के बाद लगता है कर ल‍िया मूवऑन!

AT SVG latest 1

28 Mar 2025

Credit: Ananya Panday

ananya 5ITG 1736490462271

एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या, हॉलीवुड मॉडल वॉकर ब्लांको को डेट कर रही हैं. 

अनन्या का कॉमेंट वायरल

Ananya PandeyITG 1741679431841

पिछले एक साल में अनन्या की निजी जिंदगी में काफी कुछ बदला है. पहले आदित्य रॉय कपूर संग अफेयर को लेकर, फिर ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं.

486094711 18514181914032739 7612600225583253381 nITG 1743167531726

इसके बाद अनन्या, वॉकर ब्लांको को डेट करने लगीं. हाल ही में वॉकर की एक फोटो पर अनन्या ने कॉमेंट किया, जिसमें वो मॉडल पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. 

486107838 18514182001032739 3711061898635152036 nITG 1743167533156

वॉकर, स्विमिंग पूल में हैं. अनन्या कॉमेंट करते हुए लिखती हैं- मिस्टर वर्ल्डवाइड. इसके साथ ही अनन्या, थंब्स अप इमोजी भी बनाती हैं. 

Screenshot 2025 03 28 173546ITG 1743167543115

वहीं, अनन्या की छोटी बहन रायसा भी कॉमेंट करती हैं. लिखती हैं- आप बहुत कूल हैं. फैन्स के बीच अनन्या और वॉकर को लेकर खलबली मच गई है. 

riyan parag on ananya panday coverITG 1739269684664

रिपोर्ट्स में तो मना जा रहा था कि दोनों रिश्ते में हैं. फैन्स भी अब कयास लगाने लगे हैं कि अनन्या और वॉकर के बीच कुछ तो चल रहा है.  

ananya panday 12ITG 1739606496018

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही अक्षय कुमार की 'केसरीः चैप्टर 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से इनका लुक रिलीज हो चुका है.