11 May, 2022

अनन्या के वीडियो पर चंकी के कमेंट से क्यों भड़क गईं फराह?

अनन्या पांडे को सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखा जाता है.

Pic credit: ananyapanday

आए दिन वह अपने फैन्स के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है

Pic credit: ananyapanday

 अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.

Pic credit: ananyapanday

अनन्या पांडे के साथ वीडियो में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर व कोरियोग्राफर फराह खान भी नजर आ रही हैं.

Video credit: ananyapanday

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनन्या पांडे अपने मेकअप रूम में बैठकर अपना मेकअप करवा रही होती हैं.

Pic credit: ananyapanday

 फराह खान बाहर से भागते हुए आती हैं और जोर से कहती हैं कि, "अनन्या अनन्या आपने खाली पीली के लिए नेशनल अवार्ड जीता है".

Video credit: ananyapanday

इस बात पर अनन्या बहुत खुश हो जाती हैं.

Pic credit: ananyapanday

इसके बाद फराह उनके पिता चंकी पांडे की स्टाइल में कहती हैं, "आई ऍम जोकिंग". 

Video credit: ananyapanday

वीडियो पर अनन्या के पिता चंकी पांडे ने भी कमेंट किया है. 

Pic credit: chunkypanday

 उन्होंने लिखा- "फराह आपको इस वीडियो में ओवरएक्टिंग करने का अवार्ड मिलना चाहिए". 

Pic credit: chunkypanday

इस पर फराह ने रिप्लाई किया, "अपनी बेटी को संभाल पहले".

Pic credit: farahkhankunder

फराह खान के इस कमेंट पर लोगों की ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

Pic credit: farahkhankunder

कुछ लोग तो कह रहे हैं कि मजाक मजाक में ही सही फराह खान ने सच बात बोल दी.

Pic credit: farahkhankunder
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More