अनन्या पांडे को सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखा जाता है.
Pic credit: ananyapandayआए दिन वह अपने फैन्स के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है
Pic credit: ananyapandayअनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.
Pic credit: ananyapandayअनन्या पांडे के साथ वीडियो में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर व कोरियोग्राफर फराह खान भी नजर आ रही हैं.
Video credit: ananyapandayवीडियो में आप देख सकते हैं कि अनन्या पांडे अपने मेकअप रूम में बैठकर अपना मेकअप करवा रही होती हैं.
Pic credit: ananyapanday फराह खान बाहर से भागते हुए आती हैं और जोर से कहती हैं कि, "अनन्या अनन्या आपने खाली पीली के लिए नेशनल अवार्ड जीता है".
इस बात पर अनन्या बहुत खुश हो जाती हैं.
इसके बाद फराह उनके पिता चंकी पांडे की स्टाइल में कहती हैं, "आई ऍम जोकिंग".
वीडियो पर अनन्या के पिता चंकी पांडे ने भी कमेंट किया है.
उन्होंने लिखा- "फराह आपको इस वीडियो में ओवरएक्टिंग करने का अवार्ड मिलना चाहिए".
इस पर फराह ने रिप्लाई किया, "अपनी बेटी को संभाल पहले".
फराह खान के इस कमेंट पर लोगों की ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कुछ लोग तो कह रहे हैं कि मजाक मजाक में ही सही फराह खान ने सच बात बोल दी.