8 July 2025
Credit: Ananya Pandey Instagram
लंबे समय से शनाया कपूर के डेब्यू का इंतजार हो रहा है. इंतजार खत्म हुआ. 11 जुलाई को उनकी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Credit: Yogen Shah
फिल्म में शनाया संग विक्रांत मैसी लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले शनाया और विक्रांत जमकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं.
Credit: Yogen Shah
इस दौरान शनाया से पूछा गया कि डेब्यू फिल्म को लेकर उनकी दोस्त अनन्या पांडे, सुहाना खान और नव्या नंदा का क्या रिएक्शन था.
Credit: Yogen Shah
फिल्मीज्ञान संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'डेब्यू को लेकर सभी बहुत एक्साइटेड हैं. मुझे लगता है कि हम सभी अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक कदम आगे बढ़ रहे हैं.'
Credit: Ananya Pandey Instagram
'अनन्या कुछ साल पहले से इंडस्ट्री में है, तो वो एक अलग रास्ते पर है. मैंने और सुहाना ने अभी अपनी जर्नी शुरू की है.'
Credit: Ananya Pandey Instagram
'नव्या फिल्म इंडस्ट्री का पार्ट नहीं है, लेकिन वो हमारे काम को काफी बारीकी से देखती और समझती है. हम सभी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं.'
Credit: Yogen Shah
बात करें, शनाया की तो वो 3 साल पहले करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से डेब्यू करने वाली थीं. 2022 में फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी, लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया.
Credit: Yogen Shah