5 May 2025
Credit: Instagram
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो बीते दिन खूब वायरल हुआ. बाबिल के इमोशनल वीडियो के बाद उन्हें इंडस्ट्री से कई सितारों का सपोर्ट मिला.
अनन्या पांडे, राघव जुयाल ने मुश्किल वक्त में बाबिल का साथ दिया. स्टार्स ने बाबिल के सपोर्ट में पोस्ट भी शेयर की. राघव जुयाल ने तो बाबिल को अपनी फैमिली बताया.
बाबिल की टीम द्वारा जारी स्टेटमेंट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए राघव जुयाल ने लिखा- बाबिल मेरी फैमिली है. मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा, चाहे जो हो जाए.
राघव ने बाबिल और सिद्धांत चतुर्वेदी संग एक हैप्पी फोटो शेयर करके कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाकर उनपर प्यार लुटाया.
अनन्या पांडे ने भी बाबिल की इंस्टा स्टोरी को री-शेयर करके उन्हें अपना सपोर्ट दिया. अनन्या ने लिखा- आपके लिए सिर्फ प्यार और अच्छी एनर्जी है. बाबिल हमेशा आपके साथ हूं. अनन्या ने इसके साथ हार्ट और स्माइलिंग इमोजी भी बनाई.
अनन्या और राघव के अलावा एक्टर हर्षवर्धन राणे भी बाबिल के सपोर्ट में आगे आए. उन्होंने पोस्ट शेयर करके बालिब को नेगेटिविटी से दूर रहने की खास सलाह भी दी.
हर्षवर्धन ने बाबिल के लिए लिखा- डियर बाबिल खान, आपको एक्टिंग में जेनेटिक आशीर्वाद मिला है. हम चाहते हैं कि अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं.
प्लीज अपने क्राफ्ट को अपना बेस्ट दें और परेशानियों से दूर रहने के लिए आफ्टरपार्टी और इवेंट से दूर रहें.
मैं फिल्मी परिवार से नहीं हूं. मैंने सीखा है कि अगर आप लोगों को इजाजत न दें तो वो आपके साथ बुरा बर्ताव नहीं कर सकते.
प्लीज शराब या इस तरह की बाकी चीजों से दूर रहें, क्योंकि खड़े रहने के लिए आपको ताकत की जरूरत होगी. अपना ध्यान रखें.
बाबिल खान ने की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में 'कला' फिल्म से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार ZEE5 फिल्म 'लॉगआउट' में देखा गया.