15 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

पेस्टल पिंक लहंगे में अनन्या का जलवा, पर लोग कर रहे बॉडी शेम

अनन्या हो रहीं ट्रोल

अनन्या पांडे हाल ही में अपनी कजिन सिस्टर अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचीं. 

इस दौरान एक्ट्रेस ने पेस्टल पिंक लहंगा पहना था. इसके साथ बिकिनी स्टाइल चोली पहनी थी.

अनन्या ने अपने इस आउटफिट के साथ दुपट्टा कैरी नहीं किया था. 

लुक को सिम्पल रखते हुए अनन्या ने न्यूड मेकअप किया था और बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था. 

कानों में डायमंड स्टडेड ईयररिंग्स पहने थे और सिल्वर हाई हील्स से लुक कम्प्लीट किया था.

पर एक्ट्रेस को लोग ट्रोल करने लगे, वजह रही ओवरफिट बॉडी.

अनन्या अपने इस लुक में टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही थीं. पर लोगों ने उन्हें बॉडी शेम करना शुरू कर दिया.

कॉमेंट्स में लोगों का कहना था कि ये फिट होने के चक्कर में कुछ ज्यादा ही पतली हो गई हैं. 

आपको अनन्या का यह लुक कैसा लगा, हमें बताइएगा जरूर...