बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल अनन्या पांडे अब 'ड्रीम गर्ल-2' फिल्म में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. फिल्म में अनन्या अपने से 14 साल बड़े आयुष्मान खुराना संग रोमांस करती दिखेंगी.
14 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करेंगी अनन्या
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनन्या से जब आयुष्मान और उनके ऐज गैप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है.
अनन्या ने कहा- मुझे नहीं लगता कि ये आज का इश्यू है. ऐज गैप स्टार्स के बीच हमेशा से रहा है.
'मेरा मानना है कि फिल्म देखते समय लोगों को ऐज गैप के बारे में नहीं सोचना चाहिए. अगर वो उम्र के फासले के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर ये प्रॉब्लम की बात है.'
'अगर दो लोग कैरेक्टर में फिट बैठते हैं तो फिर इससे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.'
आयुष्मान संग फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस पर अनन्या ने कहा कि वो उनके लटके-झटके देखकर काफी इंप्रेस हुईं. एक्ट्रेस ने उन्हें कॉपी करने की भी कोशिश की.
ड्रीम गर्ल-2 फिल्म की बात करें तो ये साल 2019 में आई कॉमेडी- ड्रामा फिल्म का सीक्वल है. फिल्म में आयुष्मान लड़की की आवाज निकालकर कई लड़कों को रिझाते दिखे थे.
ड्रीम गर्ल-2 में भी आयुष्मान पूजा बनकर दर्शकों को घायल करने वाले हैं. फिल्म में अनन्या और आयुष्मान के अलावा अनु कपूर, परेश रावल, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी अहम रोल में दिखेंगे.
वर्कफ्रंट पर अनन्या ड्रीम गर्ल 2 के अलावा खो गए हम कहां, सीरीज कॉल मी बी में भी नजर आएंगी.