BF संग अनन्या पांडे, बेस्टफ्रेंड्स से मिलवाया, रेस्त्रां से अलग-अलग किया एग्जिट

24 Apr 2025

Credit: Ananya Panday

एक्ट्रेस अनन्या पांडे आजकल फिल्म 'केसरी 2' में अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ लोग इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. हाल ही में अनन्या को बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया.

बॉयफ्रेंड संग अनन्या पांडे

अनन्या आजकल हॉलीवुड मॉडल वॉकर ब्लांको को डेट कर रही हैं. आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप के बाद ये इनके साथ आई थीं. 

दोनों ही मुंबई के एक रेस्त्रां में दिखे. हालांकि, दोनों जब रेस्त्रां के बाहर आए तो अलग-अलग आए, लेकिन पैप्स के कैमरे में दोनों कैप्चर हुए. 

साथ में बेस्टफ्रेंड सुहाना खान भी थीं. वो भी रेस्त्रां में अनन्या और वॉकर से मिलने आई थीं. शनाया कपूर साथ में नहीं दिखाई दीं. तीनों बेस्टफ्रेंड्स हैं.

बता दें कि अनन्या ने वॉकर के साथ अपना रिश्ता कन्फर्म तो नहीं किया है, लेकिन दोनों जिस तरह सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते हैं उससे पता लगता है कि साथ हैं.

इसके अलावा दोनों के साथ होने की चर्चा तब शुरू हुई, जब अनन्या, अनंत अंबानी की शादी में वॉकर के साथ नजर आईं. कई बार इन्हें W लेटर के नाम का पेडेंट भी पहने देखा है. 

अनन्या जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. करण जौहर इस फिल्म को बना रहे हैं.