9 May 2023 PC: Instagram

अनन्या की गोल्डन बाल्टी नहीं कोई ख‍िलौना, इसकी कीमत में खरीद लेंगे कार

अनन्या का 'बाल्टी' पर्स

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक अवॉर्ड शो में स्टाइलिश अंदाज में शिरकत की थी.

Pic Credit: Getty Images

यहां एक्ट्रेस को खूबसूरत आउटफिट में देखा गया. हालांकि चर्चा उनकी पिंक ड्रेस नहीं बल्कि पर्स की हुई.

इवेंट में अनन्या पांडे गोल्डन बाल्टी लेकर पहुंची थीं. उनका ये अंदाज देख सोशल मीडिया यूजर्स शॉक हो गए.

अनन्या ने पिंक ड्रेस के साथ गोल्डन कलर का 'बाल्टी' जैसा पर्स कैरी किया था. ये गोल्डन बाल्टी कोई आम पर्स नहीं थी.

इस में इस छोटी-सी गोल्डन बाल्टी की कीमत 5995 डॉलर यानी लगभग 4.90 लाख रुपये है.

अनन्या का ये पर्स Judith Leiber ब्रांड का है. इसका नाम KHLOÉ'S POT OF GOLD है.

इटली में बने इस पर्स में क्रिस्टल लगे हुए हैं. ब्रास, मेटल और मेटालिक लेदर को मिलाकर इसे बनाया गया है.
(Video- Viral Bhayani)

अनन्या पांडे के पर्स को देखने के बाद कई यूजर्स ने उनके मजे लिए. एक यूजर ने लिखा- बाल्टी में दाल मख्नी मिलेगी. 

अनन्या पांडे अक्सर अपनी फैशन चॉइस को लेकर चर्चा में रहती हैं. फिलमों की बात करें तो उन्हें पिछली बार 'लाइगर' में देखा गया था.