29 March, 2022

पर्पल ड्रेस में अनन्या पांडे ने यूं बिखेरा जलवा


अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में बेहद कम वक्त में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है.

Pic credit: ananyapanday

दिल्ली में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में अनन्या ने भी अपनी अदाओं को जलवा बिखेरा.

Pic credit: ananyapanday

लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अनन्या पांडे ने डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के कलेक्शन को पेश किया.

Pic credit: viralbhayani

इस दौरान हर किसी की निगाहें अनन्या पांडे पर टिक गईं.

Pic credit: viralbhayani

 वह पर्पल कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Pic credit: viralbhayani

अनन्या ने अपने सुपर ग्लैमरस लुक से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

Pic credit: viralbhayani

उनके रैंप पर उतरते ही, हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं. 

Pic credit: viralbhayani

इस दौरान अनन्या का लुक बेहद स्टनिंग रहा. 

Pic credit: ananyapanday

उन्होंने अपने लुक को पर्पल शिमरी हील्स, पर्पल आई मेकअप और खुले हुए बालों के साथ कम्प्लीट किया था.

Pic credit: ananyapanday
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More

फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram