18 July 2025
Photo: instagram @ananyapanday
अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे ने फिल्म सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो गई है.
Photo: instagram @ahaanpandayy
भाई के एक्टिंग करियर को शुरू होता देख उनकी बहन अनन्या इमोशनल हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
Photo: instagram @ananyapanday
एक्ट्रेस ने फिल्म रिलीज से पहले इंस्टा पर भाई अहान संग अनसीन फोटोज शेयर किए हैं. ये तस्वीरें उनके बचपन के दिनों की है.
Photo: instagram @ananyapanday
अनन्या और अहान की मस्ती इन फोटोज में साफ देखने को मिलती है. ये भी पता चलता है कि एक्ट्रेस अपने कजिन ब्रदर से कितना प्यार करती हैं.
Photo: instagram @ananyapanday
अनन्या ने कैप्शन में लिखा- मैं अपने भाई से पहले दिन से ऑब्सेस्ड हूं. दुनिया भी ऐसा ही फील करें, इसका इंतजार नहीं कर सकती.
Photo: instagram @ananyapanday
सैयारा सिनेमाघरों में आ रही है. अहान मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे छोटे भाई की पहली फिल्म रिलीज हो रही है.
Photo: instagram @ananyapanday
फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है अहान! तुम सबसे प्यारे हो. तस्वीरों में भाई-बहन के फन मोड को देखा जा सकता है. वे साथ में प्ले टाइम एंजॉय करते दिखे.
Photo: instagram @ananyapanday
सैयारा एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. इसके डायरेक्टर मोहित सूरी हैं.
Photo: instagram @ahaanpandayy