5 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा अनन्या पांडे इन दिनों फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में बिजी हैं.
क्रोएशिया में फिल्म की शूटिंग से फ्री होकर वो अपने दोस्तों संग सनी डे एंजॉय कर रही हैं. फोटोज में वो बिकिनी में चिल करती दिखीं.
अनन्या ने पिंक बिकिनी पहनी है. जिसमें उनकी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हो रही है. अनन्या बीच पर रिलैक्स करती नजर आईं.
तस्वीरों में वो आइसक्रीम खातीं, बुक पढ़ते हुए दिखी हैं. दोस्तों संग एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए. फैंस को अनन्या की वाइब पसंद आई है.
उनके बिकिनी लुक की यूजर्स ने तारीफ की है. मां भावना पांडे ने बेटी की फोटोज पर फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं.
वर्कफ्रंट पर अनन्या मूवी 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी. मूवी को करण जौहर के बैनर तले बनाया जा रहा है.
फिल्म में अनन्या रुमी का रोल प्ले करेंगी. ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा होगी. अनन्या की फिल्म सिनेमाघरों में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.
अनन्या की पिछली रिलीज केसरी थी. इसमें उनके काम को पसंद किया गया है. बीते सालों में अनन्या की एक्टिंग, करियर में ग्रोथ दिखी है.