मौसी बनने वाली हैं अनन्या पांडे, बहन ने कराया फोटोशूट, विदेश में होगी डिलीवरी

30 June 2024

Credit: Alanna Panday

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे 28 की उम्र में मां बनने वाली हैं. कुछ महीनों पहले अलाना ने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रिवील किया था उन्हें बेटा होगा या बेटी.

अलाना ने कराया फोटोशूट

अब अलाना ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते और उसे हाथ से संभालते देखा जा सकता है. 

अलाना ने क्रोशिया की बनी ब्रा, स्लीव्स और साइड कट स्कर्ट पहनी हुई है. खुले बाल, मेकअप और पर्ल ईयररिंग्स में वो नजर आ रही हैं. 

एक हाथ में ढेर सारे फूल पकड़े हुए हैं. सिमिलर कलर के बैकग्राउंड पर अलाना कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे के एक्स्प्रेशन्स से लग रहा है कि वो प्रेग्नेंसी को कितनी एन्जॉय कर रही हैं.

पूरी प्रेग्नेंसी में अलाना ने काफी ट्रैवल किया है. पति के साथ रोमांटिक होते हुए फोटोज-वीडियोज शेयर किए हैं. कुछ ही दिनों में इनकी डिलीवरी है. 

अलाना ने जबसे मां बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी है, वो इंडिया नहीं आई हैं. फैन्स का कहना है कि अलाना की डिलीवरी विदेश में ही होगी. 

बता दें कि अलाना तो मां बनेंगी ही. लेकिन इनसे ज्यादा खुश बहन अनन्या पांडे हैं. क्योंकि वो भी मौसी बन जाएंगी. बेबी के आने का इंतजार सभी फैमिली के लोग बेसब्री से कर रहे हैं.